Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Ravi’s attack in Agra: Fire raining since morning, night spent on scorching rooftops, power crisis deepens with low voltage in many areas
आगरालीक्स…आगरा में आज रवि का वार। सुबह से प्रचंड गर्मी। रात तपती छतों पर करवटें बदलते कटी। कई क्षेत्रों में बिजली संकट भी।
आग उगलती गर्मी में बिजली संकट ने भी रुलाया
आगरा में आसमान से आग बरस रही है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आगरा कल प्रदेश में सबसे गर्म रहा, वहीं शाम से कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या गहरा गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देहली गेट क्षेत्र में शाम को बिजली गुल हो गई, जसकी वजह से लोग परेशान हुए। रात साढ़े आठ बजे करीब बिजली ठीक हो सकी।
लो-वोल्टेज से कई घरों के विद्युत उपकरण भी फुंके
राजा की मंडी ,गोकपुरा के इलाकों में रात 11 बजे लो वोलेट्ज हो गए। इससे घरों में सो रहे लोगों ने बिजली के उपकरणों को बंद नहीं किया तो उनके उपकरण फुंक गए। बहुत से लोग घरों से बाहर निकल आए।
घरों की तपती छतों पर रात को काटना पड़ा
काफी देर तक लो वोल्टेज के कारण पंखे आदि नहीं चलने पर लोग छतों पर चले गये लेकिन छते बुरी तरह से तप रही थीं। लोगों ने किसी तरह बैठकर अथवा छिड़काव कर लेटकर करवटें बदलते हुए रात गुजारी। लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा लोगों को सुबह ही मिल सका।
रवि के वार से मस्ती हुई छू मंतर
रविवार सुबह से ही सूरज के आग उगलने के कारण लोग घरों में ही कैद रहे। फुकें हुए बिजली उपकरणों को ठीक कराने के लिए भी लोग भटकते रहे। भीषण गर्मी में संड़े मस्ती छू मंतर हो गई। दूसरी ओर आज हरीपर्वत चौराहे पर सूरसदन से राजामंडी की ओर जाने वाली साइड पर ग्रीन नेट लगा दी गई है।