आगरालीक्स… आगरा में आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है, पासपोर्ट नहीं बना है और तीन महीने हो गए हैं तो आपको दोबारा आवेदन करना पडा। इसके बाद ही पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगरा फोर्ट स्थित प्रधान डाकघर में शुरू किए गए स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आवेदनों की संख्या बढने के बाद यह फैसला लिया गया है।
आगरा के पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन करने के बाद लोग प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहे हैं, वे पासपोर्ट सेवा केंद्र से संपर्क भी नहीं करते हैं। इससे आवेदनों की संख्या बढती जा रही है। इसे देखते हुए पासपोर्ट के आवेदन के तीन महीने के अंतराल में प्रक्रिया पूरी न करने पर आवेदन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
दोबारा जमा करनी होगी 1500 रुपये की फीस
पासपोर्ट के आवेदन के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना पडता है, दोबारा आवेदन करने पर यह शुल्क दोबारा जमा करना होगा। आगरा में अप्रैल में पासपोर्ट कार्यालय खोला गया है, इसके बाद से आवेदनों की संख्या लगातार बढ रही है।
20 से 30 दिन में बनता है पासपोर्ट
सामान्य प्रक्रिया से पासपोर्ट 30 दिन में बनना चाहिए लेकिन इसे ज्यादा समय लग जाता है, सत्यापन के लिए चक्कर लगाने पडते हैं। सामान्य प्रक्रिया में पासपोर्ट बनवाने का शुल्क 1500 रुपये है
आॅनलाइन करना होता है आवेदन
पासपोर्ट के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होता है, इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर कई कागजी खानापूर्ति पूरी करनी होती है, जिससे जल्द से जल्द पासपोर्ट बन सके। अब यह प्रक्रिया आगरा के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हो जाएगी।
पासपोर्ट के लिए चाहिए चार डॉक्यूमेंट
अब जनरल कैटेगरी में एक हफ्ते के भीतर नया पासपोर्ट हासिल किया जा सकेगा। इसके लिए केवल चार डॉक्युमेंट्स देने होंगे। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और एक एफिडेविट शामिल है। सुषमा स्वराज ने भी यह इन्फॉर्मेशन कुछ दिन पहले अपने ट्वीटर हैंडल पर भी दी थी।
1 यदि आधार, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड के अलावा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने का एक एफिडेविट देते हैं, तो हम आपको पासपोर्ट जारी कर देंगे।
2. पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होगा।
3. पासपोर्ट रिलेटेड सर्विसेस के लिए कोई पांच एवेलेबल डेट्स में किसी को भी अप्वाइंटमेंट के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।
पुलिस के लिए एम-पासपोर्ट ऐप
सरकार ने पुलिस वेरीफिकेशन प्रोसेस में होने वाली देरी को खत्म करने के लिए एक ऐप बनाया है। इस ऐप को एम-पासपोर्ट नाम दिया गया है। इस ऐप से पुलिस वेरीफिकेशन करने के तुरंत बाद अपनी रिपोर्ट अफसर को भेज देगी। रिपोर्ट ऑफिस को मिलने के बाद पासपोर्ट इश्यू कर दिया जाएगा।
तीन दिन में तत्काल पासपोर्ट की सुविधा
अब आगरावासी तीन दिन में पासपोर्ट बनवा सकेंगे, आधार कार्ड के अलावा दो और पहचान पत्र देने होंगे। तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए 3500 रुपये का शुल्क जमा होगा। विदेश मंत्रालय ने तत्काल पासपोर्ट सेवा में संशोधन करते हुए राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी है।