आगरालीक्स…सांप काटने से तीन सगी बहनों की मौत, इंदौर में मेडिकल साइंस का चमत्कार, कोलकाता केस में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई सहित पढ़ें आज की मुख्य खबरें
इंदौर में मेडिकल साइंस का चमत्कार
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल में मेडिकल साइंस का चमत्कार देखने को मिला है। ब्लड कैंसर से पीड़ित 22 वर्षीय गर्भवती युवती ने बिना ऑपरेशन के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
4447 सीसीटीवी लगे फिर भी हो गई घटना
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आपके मुताबिक जब 4447 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, अगर इतने कैमरे लगे थे तो फिर यह घटना क्यों हुई? आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मामले में हमें बताएं कि क्या उपकरण लगाए गए हैं? सीजेआई ने आगे कहा कि सिर्फ फंड के बारे मे बताने से काम नहीं चलेगा, ये भी बताएं कि केस में आगे क्या प्रगति हुई?
सांप के काटने से 3 सगी बहनों की मौत
ओडिशा के बौध जिले में रविवार रात एक ही परिवार के 4 लोगों को सांप ने काट लिया। सर्पदंश से तीन सगी बहनों की मौत हो गई जबकि उनके पिता की हालत नाजुक है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात टिकरपाड़ा पंचायत क्षेत्र के चारियापाली गांव में हुई।
आईएसआई, आईएसआईएस रच रहे ट्रेन पलटने की साजिश
कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था। ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन ये सिलेंडर से जा टकराई जिससे तेज आवाज निकली। एक ओर इस मामले की जांच IB को सौंपी गई है। तो वहीं, अब इस घटना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन ISIS का नाम भी सामने आ रहा है। इस घटना के बाद से भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर चल रही हैं।
क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी के बीच हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने हैदराबाद हाउस में बैठक की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, “एक करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया।”
“भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता गायब है”,
अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता गायब है। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए।