आगरालीक्स…(13 December 2021 Agra News) आगरा में बना रिकॉर्ड. लगातार 1417 दिन तिरंगा चौक खेरिया मोड़ पर हुआ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान…कमेटी को किया गया सम्मानित. देखें वीडियो
26 जनवरी 2018 से शुरू हुआ था ध्वजारोहण
आगरा में ध्वजारोहण का एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. रिकॉर्ड ऐसा भी जो अभी लगातार जारी है और आगे तक चलता रहेगा. हम बात कर रहे हैं तिरंगा चौक खेरिया मोड़ की. इस स्थान पर अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा हर दिन सुबह दस बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कराया जाता है. ये क्रम 1417 दिन से लगातार चल रहा है जो कि 26 जनवरी 2018 से शुरू हुआ था.
कमेटी को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर 1417 वें दिन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया. अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा प्रतिदिन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कराया जाता है उसके लिये इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से मुख्य संपादक पवन सोलंकी और शर्मिला ने बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव तथा सभी पदाधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज किया.
आज इन्होंने किया ध्वजारोहण
सोमवार को 1417 वे दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.वीना लवानिया ने ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रगान किया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आगरा की विभिन्न संस्थाओं से आए समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों का कमेटी ने पुष्प माला एवं दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया और उनके सहयोग के लिये आभार प्रकट किया.
संचालन लीडर्स आगरा फेम सुनील जैन व सुन्दर चेतवानी ने किया. इस अवसर पर कमेटी से राजेश यादव,सुन्दर लाल चेतवानी,परमात्मा सिंह अरोड़ा,अजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा,कुलविंदर सिंह योगेश बालियान इमरानअब्बास,महेंद्र यादव,तेज सिंह, रहीसुदीन, राकेश शर्मा,रितेश महाजन,राजा ठाकुर,उत्कर्ष यादव,अनुराग कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.