आगरालीक्स….आगरा को मिली बड़ी राहत. दो शहरों से 32 टन आक्सीजन गैस आगरा पहुंची. एसएन के अलावा निजी अस्पतालों में हुई आपूर्ति
आगरा सहित पूरे प्रदेश में इस समय आक्सीजन गैस की भारी डिमांड है. कई लोगों को इसकी कमी के कारण अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. आगरा के लिए राहत की बात ये है कि बीती रात को आगरा में दो शहरों से 32 टन तरल आक्सीजन गैस की आपूर्ति हुई है. मोदी नगर से 16 टन और रूड़की से 16 टन गैस लेकर दो टैंकर देर रात आगरा पहुंचे. इनमें से दस टन एसएन अस्पताल के लिए है जबकि 6 टन गैस शहर के निजी कोविड अस्पतालों में सप्लाई की गई है.
डीएम के अनुसार 32 टन आक्सीजन मिलने से आगरा को बड़ी राहत मिली है. इससे कुछ दिनों का बैकअप तैयार हो जाएगा. इसके अलावा शहर के प्लांट्स पर भी काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि 500 सिलेंडर का बफर स्टाॅक भरा जाएगा. डीएम पीएन सिंह ने बताया कि इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. आगरा से ही मंडल के अन्य जिलों में आपूर्ति की जाएगी.