Viral Video of Agra: Live video of thieves carrying guns…#agranews
Relief from corona in Agra: 4 new Corona Positive found, 16 cured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से राहत. बीते 24 घंटे में 4 नये मरीज मिले तो 16 हुए ठीक. अब आगरा में सिर्फ इतने हैं कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना से बड़ी राहत मिली है. पिछले कई दिनों से आगरा में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे थे जिसके कारण कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी थी लेकिन शुक्रवार से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आना शुरू हो गई है. शनिवार को इसमें बड़ी राहत मिली है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2150 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 4 नये #Covid19 केस पाये गये. वहीं पिछले 24 घन्टे में 16 लोग स्वस्थ्य हुये हैं. आगरा में अब केवल 27 कोरोना मरीज हैं.