Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Relief to Agra: Not a single corona positive was found on Wednesday#agranews
आगरालीक्स…(1 September 2021 Agra News) आगरा में दो महीने के बाद एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को मिले. जानिए आज बुधवार को कितने मरीज मिले..क्या है प्रशासन का अपडेट
दो महीने बाद मिले 5 कोरोना पॉजिटिव
आगरा में यूं तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और अभी फिलहाल इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत भी नहीं है लेकिन मंगलवार को 5 नये कोरोना मरीज एक साथ मिलने पर इसने लोगों को थोड़ी चिंता में जरूर डाला. जून महीने के लास्ट में 4 कोरोना मरीज मिले थे. उसके बाद जुलाई और अगस्त के पूरे महीने में (कल का दिन छोड़कर) अधिकतर दिन कोई मरीज नहीं मिला और कई दिन मिला तो केवल एक ही मरीज मिला. ऐसे में मंगलवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने से थोड़ी सी चिंता जायज है. हालांकि आगरा का स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग नियमों का पालन करें. मास्क लगाएं. वैक्सीनेशन चल रहा है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
बुधवार को नहीं मिला एक भी मरीज
राहत की बात ये है कि बुधवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घन्टे में 7789 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. बता दें कि #Agra में अबतक 25748 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से से 25282 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. 458 लोगों की अभी तक आगरा में कोरोना से मौत हो गई है. इस समय आगरा में केवल 8 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.