आगरालीक्स …आगरा में हॉस्पिटल, लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर के नवीनीकरण के लिए आज से आवेदन लिए जाएंगे, ये नियम हैं।
आगरा के हॉस्पिटल, लैब और डायग्नोस्टिक सेंटर का हर वर्ष अप्रैल में नवीनीकरण होता है, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अनुसार, एक से 30 अप्रैल तक नवीनीकरण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आवेदान आनलाइन करने होंगे, इसके लिए 17 बिंदुओं पर ब्योरा देना होगा।
एक डॉक्टर के नाम से एक ही हॉस्पिटल का नवीनीकरण होगा जबकि एक डॉक्टर के नाम से दो अल्ट्रासाउंड का नवीनीकरण कराया जा सकेगा, एक डाक्टर तीन लैब संचालित कर सकता है लेकिन उसे किस लैब में किस समय बैठना है इसका ब्योरा देना होगा।
बदलाव करने पर होगी जांच
जिन हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर ने पिछले साल से कुछ बदलाव किया है तो उनके नवीनीकरण से पहले जांच की जाएगी। इसके बाद नवीनीकरण कर दिया जाएगा, 30 अप्रैल के बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा।