Agra News : Vomiting start after eating Kaju Katli & Laddu in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के एक बड़े मिष्ठान विक्रेता की दुकान से खरीदी गई काजू कतली और बूंदी के लडडू खाने से बिगड़ी तबीयत, उल्टी।
आगरा के ईदगाह के रहने वाले सुशांत का कहना है कि घर पर रिश्तेदार आए थे, उन्होंने ईदगाह की एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से काजू की कतली और बूंदी के लडडू खरीदी थी, इसका बिल भी है। इसको खाने के बाद रिश्तेदार को उल्टी होने लगी।
मिठाई में आ रही थी बदबू
सुशांत के पिता भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष सिकरवार का कहना है कि जब उन्होंने मिठाई को चखा तो उसमें बदबू आ रही थी। इसकी शिकायत जिला प्रशासन और एफएसडीए के अधिकारियों से की है। एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी।