आगरालीक्स…मिशन शक्ति के तहत रिवाज संस्था ने महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड. महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक.
रिवाज संस्था द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति के तहत श्री विनायक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण किए गए. डॉक्टर सीमा सिंह ने महिलाओं को महावारी में सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. गौरतलब है कि पिछले 4 महीने से रिवाज संस्था के सदस्य पिछड़े इलाकों में सेनेटरी पैड महिलाओं को देने के लिए काम कर रही है. इस काम को अंजलि और उनके साथी मधु सक्सेना ने महिलाओं को महामारी के समय कपड़ा ना इस्तेमाल करने की सलाह दी. कार्यक्रम में निधि बेदी, राधा, अनु, यश चंद्रिका व अस्पताल के सभी महिला स्टाफ उपस्थित रहा