RO water is now expensive in Agra #agranews
आगरालीक्स(03rd October 2021 Agra News)… आगरा के लोगों को एक और झटका. अब आरओ का पानी महंगा.
आरओ प्लांट से अब दस रुपये की मिल रही बोतल
आगरा के लोगों की महंगाई की एक और डोज लग गई है। अभी हाल ही में हुई छापेमारी के बाद आरओ प्लांट वाले ने पानी की बोतल की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब 20 लीटर पानी की बोतल जो पहले प्लांट से पांच रुपये तक मिलती है, वह अब दस रुपये तक मिल रही है।
घर तक पहुंचाने के 15 से 20 रुपये
इसके अलावा प्लांट से पानी घर तक पहुंचाने के लिए अब एक बोतल के 15 से 20 रुपये तक लिए जा रहे हैं। पहले इसकी कीमत दस रुपये थी। प्लांट संचालकों का कहना है कि अभी हाल ही में छापेमारी के बाद कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है। इस कारण पानी की बोतल महंगी की गई है।
अभी और होगा महंंगा
लोडिंग टेंपो में पानी की टंकी रखकर घर तक पानी पहुंचाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अभी पानी की बोतल की कीमत और बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि डीजल महंगा हो गया है। ऊपर से प्लांट संचालक भी पानी को महंगा दे रहे हैं। इस कारण पानी की बोतल 20 से 25 रुपये तक हो सकती है।
भूगर्भ जल प्रबंधन ने की थी छापेमारी
बता दें कि भूगर्भ जल प्रबंधन की ओर से अभी हाल ही में आगरा शहर में छापेमारी की गई थी। इसमें अधिकांश आरओ प्लांट संचालकों के पास न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही भगर्भ जल प्रबंधन की एनओसी। कई जगह तो बिजली के कनेक्शन भी मानकों के अनुसार ही नहीं थे। इनमें से कई को नोटिस दिया गया था। इसके बाद प्लांट संचालकों ने डीएम से मुलाकात की थी। तब डीएम ने इन्हें मानक पूरा करने के लिए समय दिया था।
मानक पूरा करने के नाम पर बढ़ाए रुपये
यमुनापार के एक प्लांट संचालक ने बताया कि प्रशासन की ओर से जो नियम बताए गए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। इसका प्रभाव पानी की बोतल की कीमत पर पड़ रहा है। इसीलिए पानी की बोतल की कीमत बढ़ाई गई है।
घर पहुंचने पर हो रहे झगड़े
इसी एक अक्टूबर से आरओ प्लांट संचालकों ने कीमतें बढ़ाई हैं। ऐसे में जब लोग पानी लेने पहुंचे तो उन्होंने दस रुपये एक बोतल के मांगे। इस पर कई लोगों का झगड़ा प्लांट संचालकों के साथ हुआ। इधर, घरों में पानी की बोतल पहुंची तो उन्होंने 20 रुपये तक मांगे। ऐसे में कई जगह कर्मचारियों को गुस्से का सामना भी करना पड़ा। अब पहले दो बोतल जहां बीस रुपये की आती थीं, वहीं अब एक बोतल ही 15 से 20 रुपये की मिल रही है।
आधे शहर में नहीं पहुंचा गंगाजल
अभी आधे शहर में गंगाजल नहीं पहुंचा है। अधिकांश लोग इन्हीं बोतलों पर निर्भर हैं। कालिंदी विहार निवासी गोपाल यादव का कहना है कि हमारे यहां अभी तक गंगाजल नहीं आया है। ऐसे में पानी की पहले ही किल्लत है। ऐसे में पहले एक ड्रम प्लांट से 80 से 100 रुपये में भर दिया जाता था, अब इसके लिए ही चार सौ रुपये तक मांगे जा रहे हैं।