आगरालीक्स.. आगरा के दयालबाग में रात को सडक धंस गई, गडढे में बाइक समा गई, 2 महीने में पांचवीं बार सडक धंसी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में दयालबाग से जयराम बाग की ओर जाने वाले रास्ते की सडक रात को धंस गई, यहां एक मकान के बाहर बाइक खडी हुई थी। सडक धंसने से गडढा हो गया, यह बाइक गडढे में समा गई।
5 वीं बार धंसी सडक, हादसा टला
रात का समय होने के कारण रोड पर कोई वाहन नहीं था, वाहन होने पर बडा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दयालबाग क्षेत्र में दो महीने में 5 वार सडक धंस चुकी है। बीच सडक में गडढे हो रहे हैं, पिछले दिनों दयालबाग में लाइन डाली गईं, इसके बाद सडक की मरम्मत सही तरह से नहीं हुई है, इससे गडढे हो रहे हैं।