आगरालीक्स .आगरा में हेलमेट और सीट बेल्ट ना पहनने वालों के चालान नहीं काटे गए, उन्हें गुलाब के फूल दिए गए, सडक सुरक्षा सप्ताह में भगवान टाकीज पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। उन्हें गुलाब का फूल भेट किया गया।
एआरटीओ सुधीर कुमार वर्मा के नेत्रत्व में अभियान चलाया गया, सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों को गुलाब के फूल भेट किए गए।
74 के चालान
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 74 लोगों के चालान किए गए।