आगरालीक्स ..आगरा में अपने शोरूम और ऑफिस के लिए घर से निकल रहे हैं तो खबर पढ लें, भीषण जाम में फंस सकते हैं।
आगरा में कोठी मीना बाजार पंचकुइया स्थित रेलवे अंडिर ब्रिज आरयूबी का मरम्मत कार्य नौ अक्टूबर से शुरू हो गया, यहां 21 नवंबर तक मरम्मत कार्य चलेगा। मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
सुबह से रात तक भीषण जाम
पंचकुइया से कोछी मीना बाजार की तरफ जा रहे रास्ते पर आरयूबी है, आरयूबी के मरम्मत कार्य के लिए पंचकुइया चौराहे पर बैरियर लगा दिए गए, उधर कोठी मीना बाजार से पंचकुइया की तरफ चलते ही बैरियर लगा दिए गए। इससे लोगों को पंचकुइया, सोरों कटरा, तहसील रोड, लोहामंडी की ओर से निकालना पडा। इससे कुछ ही देर में चारों तरफ जाम लग गया।
एक से तीन किलोमीटर का चक्कर
ट्रैफिक डायवर्ट होने से पंचकुइया से कोठी मीना बाजार, शाहगंज, जयपुर हाउस की तरपफ जाने वाले लोगों को एक से तीन किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पडा, सकरी गली से निकलने से लोग जाम में फंस गए