आगरालीक्स…(18 October 2021 Agra News) आगरा में बारिश बंद हुई तो सड़कों पर जाम ही जाम. कैलाशपुरी से मदिया कटरा तक घंटों जाम से जूझते रहे लोग. सड़क किनारे बारिश का पानी और गंदगी. बीच में वाहनों का शोर
बारिश बंद होते ही जाम
आगरा में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार शाम तक लगातार होती रही. लेकिन जैसे ही सोमवार शाम को बारिश बंद हुई तो लोग जाम में फंस गए. बारिश बंद होते ही सड़कों पर वाहनों का शोर सुनाई देने लगा. ऐसे में कई रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सबसे बुरा हाल तो कैलाशपुरी से मदिया कटरा मार्ग का रहा. दोनों ओर से जाम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. भारी बारिश के चलते रोड के किनारे पानी भर गया. इसके अलावा कीचड़ और गंदगी के कारण यहां काफी फिसलन भी हो गई थी. यह सारी समस्या और लंबा जाम लोगों की परेशानी का कारण बन गया.
बारिश और रेड लाइट
इधर बारिश के कारण चौराहों पर नियमों का पालन करने में लोगों को भीगना पड़ गया. एमजी रोड पर चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए.
कई वाहन चालक हुए चोटिल
इसके अलावा सोमवार सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया. सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया जिसके कारण कई जगह दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटैल भी हो गए. इसके अलावा बारिश के कारण लोगों की गाड़ियां भी बंद हो गईं और लोग पैदल ही खींचते हुए नजर आए.