आगरालीक्स……शाहगंज में वेस्ट शिवाजी नगर के राना मार्केट में यूनियन बैंक का एटीएम है। सोमवार रात को चोरों ने इस पर धावा बोल दिया। डेढ़ बजे एटीएम में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने सब्बल से कैश बॉक्स का कवर तोड़ दिया और स्क्रीन भी उखाड़ दी। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे पुलिस को एटीएम तोड़ने की सूचना मिली। जांच पड़ताल में पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग चेक की। इसमें रात 1.38 बजे दो नकाबपोश बदमाश एटीएम में अंदर घुसते हुए दिख रहे हैं। इनमें से एक की पीठ पर बैग लटका हुआ था और दूसरे के हाथ में सब्बल था। एटीएम कक्ष में तीन मिनट रुकने के बाद बदमाश 1.41 बजे बाहर निकल गए। पुलिस अभी एटीएम में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की तस्वीर निकालने की कोशिश कर रही है। बैंक अधिकारियों ने आइटी एक्सपर्ट बुलाकर मशीन की जांच शुरू करा दी। एएसपी सलमान ताज पाटिल का कहना है कि एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई है। कैश सुरक्षित है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
तीन मिनट में क्यों निकल गए बदमाश
सीसीटीवी की रिकार्डिग से पुलिस को यह जानकारी हुई है कि बदमाश एटीएम के चैंबर में केवल तीन मिनट ही रुके हैं। इस समय में उन्होंने एटीएम को कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त किया। जिन स्थानों पर बदमाशों ने सब्बल चलाया। वे सभी कैश वाली जगह थीं। अंदेशा है कि बदमाशों को एटीएम काटने की पूरी समझ थी और वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। हो सकता है दूर खड़ी हुई गाड़ी में गैस कटर समेत अन्य सामान रखा हो। लगता है कि पुलिस या अन्य किसी के आने की आहट से वे डरकर भाग गए।
नहीं था गार्ड
बदमाशों ने काटने के लिए यूनियन बैंक के जिस एटीएम को चुना उस पर गार्ड नहीं था। यहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। पुलिस ने मार्केट में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकलवाए। एटीएम लूट की कई वारदात के बाद भी बैंकों द्वारा सुरक्षा पर खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। —————
पहले भी हो चुकीं कई वारदातें
– सदर के रोहता नहर के पास पीएनबी के एटीएम को उखाड़कर बदमाश 14.5 लाख रुपये लूट ले गए थे। इसमें पंजाब के गैंग का हाथ निकला था।
– सदर सौदागर लेन के पास स्थित पीएनबी के एटीएम और कैश डिपोजिट मशीन को बदमाशों ने उखाड़ दिया, लेकिन कुछ ले नहीं जा सके थे। इसमें दो नौसिखिया युवकों को पकड़कर जेल भेजा गया।
Leave a comment