आगरा की बैंक कॉलोनी में ज्वैलर महेश गुप्ता का घर है, रात को उनके घर में चोर घुस आए। अल्मारी का ताला तोडकर जेवरात और नकदी निकाल ली, घर वालों को सुबह जानकारी हुई।
ज्वैलर की कार लेकर भागे
बेखौपफ ने घर में चोरी की, इसके बाद सारा सामान लेकर ज्वैलर महेश गुप्ता की कार लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई है।
Leave a comment