सोमवार रात को शहर में ब्लैक आउट के बाद एसएन के बाल रोग विभाग की अंडर ग्राउंड केबल में फॉल्ट हो गया। रात दो बजे से कॉलेज की बिजली विभाग की टीम पफॉल्ट सही करने में जुटी रही, लेकिन वह सही नहीं हो सका है।
सडक पर बीमार बच्चों को लेकर बैठे रहे परिजन
गर्मी और उमस में लाइट न आने पर परिजन अपने बीमार बच्चों को बाल रोग विभाग के बाहर ले आए। उन्हें सडक अपनी गोद में लेकर बैठे रहे, इसके बाद सडक पर ही चादर बिछा कर बीमार बच्चों को लिटा दिया।
तीन बच्चों की हुई मौत
तीमारदारों का कहना है कि बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत हो गई। इससे लोग भयतीत हो गए और कुछ परिजन अपने बच्चों को निजी हॉस्पिटल में ले गए हैं। लोगों में आक्रोश है कि एसएन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
Leave a comment