स्पोटर्सलीक्स…अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित को मिली वनडे और टी 20 की कप्तानी. टेस्ट की टीम भी घोषित
टेस्ट के लिए टीम घोषित
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बड़ी बात ये है कि इस दौरे पर विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी 20 के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. हालांकि इसके लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीसीसीआई की ओर से टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. टेस्ट के लिए विराट कोहली ही कप्तान होंगे जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है.
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम में ये हैं शामिल
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अइयर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज. इसके अलावा स्टैंडबॉय प्लेयर में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, सौरभ कुमार और अजरान नगसावाला को शामिल किया गया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेलेगी.