आगरालीक्स…(13 December 2021 Agra News) आगरा की रोटरी क्लब ने बढ़ती ठंड के बीच स्कूल में बच्चों को बांटे थर्मल इनर और गर्म कैप…देखें फोटोज
मथुरा देवी पब्लिक स्कूल में बांटे स्वेटर
रोटरी क्लब आगरा द्वारा सोमवार को वृन्दावन पानीगांव स्थित मथुरा देवी पब्लिक स्कूल में जरुरत को ध्यान ने रखते हुए सभी बच्चो को थर्मल इनर और गर्म कैप बांटे. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब आगरा के अध्यक्ष रो आशीष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी भारत में शिक्षा को लेकर सदैव प्रयत्नशील है. ठंड और गलन बच्चो की पढ़ाई में एक बाधा के रूप में अग्रेषित है और रोटरी क्लब आगरा 2025 तक सभी स्कूल में स्मार्ट क्लासेज लगाने को प्रयासरत है.
400 बच्चों को बांटे गर्म इनर
क्लब द्वारा इस अवसर पर बढ़ती ठंड में बच्चों को स्कूल में उपस्थित रहकर पढ़ाई करने को सभी ४०० बच्चो को थर्मल इनर बांटे गए और लगातार अन्य स्कूल में भी बांटे जायेंगे. रोटरी क्लब द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में धन्यवाद स्कूल प्राचार्या ने किया.
स्वेटर वितरण रोटेरियन एल डी अग्रवाल एवं रोटेरियन चन्द्र मोहन अग्रवाल के सौजन्य से हुआ. साथ ही सामुदायिक सेवा निदेशक रोटेरियन राजेश जैन, रो राजीव लोचन भरद्वाज, रो सुनील कपूर, रो उमेश गुप्ता, रो संगीता अग्रवाल, रो आरती मेहरोत्रा, रो अनिल शर्मा, मीरा गुप्ता का विशेष योगदान रहा.