Route Diversion on MG road for Agra Metro postponed till 10th August 2024 #Agra
आगरालीक्स…. आगरा में मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक के लिए एमजी रोड पर आज से वाहनों पर लगाई जा रही रोक टली, अब ये लिया गया निर्णय, जानें। ( Route Diversion on MG road for Agra Metro postponed till 10th August 2024) ( Agra Metro News )
आगरा मेट्रो के लिए एमजी रोड पर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाना है, ट्रैक डिवाइडर पर बनेगा और पिलर खड़े किए जाएंगे। पहले चरण में राजा की मंडी से लेकर सेंट जोंस कॉलेज तक ट्रैक बनना है। इसके लिए बुधवार रात 11 बजे से एमजी रोड पर डायवर्जन किया गया था, इलेक्ट्रिक बस सहित भारी वाहन हरीपर्वत चौराहे से एसएन इमरजेंसी तक प्रतिबंधित किए गए थे। इन वाहनों को मदिया कटरा होते हुए कोठी मीना बाजार की तरफ से एमजी रोड पर निकाला जाना था लेकिन इसके लिए कोई तैयारी नहीं की गई। ( Elevated Track on MG Road Agra Metro )
भीषण जाम में फंसते लोग
हरीपर्वत से मदिया कटरा और कोठी मीना बाजार तक बाजार में जगह जगह अतिक्रमण है, रास्ते भी सकरे हैं। इसके चलते हर रोज घंटों जाम लगता, बसें फंसी रहती। नौकरी पर जाने वाले लोगों क साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी होती। इसके लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी। ( Route diversion on Agra Metro )
10 अगस्त तक के लिए टाला गया डायवर्जन
एमजी रोड पर आज सात अगस्त रात 11 बजे से रूट डायवर्जन लागू होना था लेकिन हालात को देखते हुए एमजी रोड पर रूट डायवर्जन 10 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। बुधवार को संयुक्त टीम डायवर्जन रूट का निरीक्षण करेगी। इसके बाद रूट से अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे वाहनों को आने जाने में परेशानी ना हो, इसके बाद ही रूट डायवर्जन का निर्णय लिया जाएगा।