आगरालीक्स ..(Agra News 28th October)..आगरा में मोबाइल की दुकान से 10 लाख के मोबाइल चोरी, मोबाइल के खाली डिब्बे दुकान में ही फेंक गए। सीसीटीवी में एक आटो में सात लोग मास्क लगाकर जाते हुए दिखाई दिए हैं, पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
आगरा में सराय ख्वाजा में मोबाइल की दुकान है। मोबाइल की दुकान के संचालक खेरिया मोड़ निवासी मनीष कुशवाह ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है, वे दुकान पर पहुंच गए।
10 लाख के मोबाइल चोरी
मनीष कुशवाह ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर को कटर से काटा, इसके बाद सब्बल से उसे उठा दिया और अंदर घुस गए। 50 मोबाइल चोरी कर ले गए, मोबाइल के खाली डिब्बे दुकान में ही फेंक गए। इन मोबाइल की कीमत करीब 50 लाख है।
कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी
मोबाइल की दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है, इसके बाद भी दुकान से मोबाइल चोरी हो गए और पुलिस को पता भी नहीं चला।
हुआ है, वे दुकान पर पहुंच गए।