Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स Rs 1000, Rs 500 note ban: Income Tax department start survey in Agra
बिगलीक्स

Rs 1000, Rs 500 note ban: Income Tax department start survey in Agra

आगरालीक्स ….आगरा में एक हजार और 500 रुपये के नोट बंद होने के बाद बडी मात्रा में सोना खरीदा गया है, आयकर विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है, ज्वैलर्स के आठ नवंबर से लेकर आगे तक के बिल और कैश की जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारी इस तरह की कार्रवाई की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वहीं, सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की जांच के बाद से खलबली मची हुई है। एक नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक की सोने की बिक्री और कैश की जानकारी जुटाई जा रही है।

शुक्रवार को बाजार हो गए थे बंद
आगरा में आठ नवंबर की रात से एक हजार और 500 रुपये के नोट बंद होने के बाद से एक हजार और 500 रुपये को खपाने के लिए बडे बाजारों में सौदेबाजी होने लगी है। सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 70 हजार रुपये तक पहुंच गया है, पुराने नोट लेकर सोना खरीदा जा रहा है। इसकी सूचना पर शुक्रवार दोपहर तीन बजे आयकर, वाणिज्य कर और एक्साइज विभाग के छापे की सूचना से खलबली मच गई, एक के बाद एक किनारी सर्राफा बाजार, फव्वारा थोक दवा बाजार, नाई की मंडी, शाह मार्केट सहित बडे बाजार बंद हो गए। दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग खडे हुए।
दुकानों के बाहर बैठ गए कारोबारी
अपनी दुकानें बंद कर दुकानदार बाहर बैठ गए और जानकारी लेते रहे। सूचनाएं आती रहीं कि नाई की मंडी में छापेमारी हो रही है, इसके बाद फव्वारा दवा बाजार, किनारी बाजार और शाह मार्केट में छापेमारी की जानकारी आती रही।

इस तरह बदले जाएंगे पुराने नोट
नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा
इसमें 1000 व 500 रुपये के नोटों का विवरण देना होगा
पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड या सरकारी विभाग अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा
यहां बदले जा सकेंगे नोट
. 1000 -500 के पुराने नोट किसी भी बैंक शाखा अथवा प्रधान डाकघर या उपडाकघर में बदले जा सकते हैं।
. प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 4000 रुपये तक का विनिमय प्रार्थना पत्र के साथ कर सकता है। इतनी धनराशि के विनिमय लिए बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है। लेकिन निर्धारित प्रारूप के साथ पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
. अगर धनराशि 4000 रुपये से अधिक है तो उसे बैंक खाते में ही जमा कराना होगा। ये राशि विभिन्न स्थानों पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में भी जमा कराई जा सकती हैं।
बैंक से अपने एकाउंट से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये
. बैंक खाते से निकासी के लिए निकासी पर्ची अथवा चेक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं एवं एक सप्ताह में ये राशि 20,000 रुपये तक ही सीमित हैं। फिलहाल ये सीमा 24 नवंबर 2016 तक के लिए है।
एटीएम से निकलेंगे 2000 रुपये
नवंबर 2016 तक एटीएम द्वारा 2000 रुपये प्रति एटीएम कार्ड प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे। 19 नवंबर से ये सीमा 4000 रुपये हो जाएगी।
. अन्य तकनीकी माध्यम जैसे क्लीयरिंग, आरटीजीएस, नेफ्ट आदि की सेवाएं सुचारु रूप से चलेंगी।

अभी 100 के नोट ही मिलेंगे
बैंकों में 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। बैंकों में 125 करोड के 100 और 50 के नोट हैं। 500-1000 रुपये के नए नोटों की उपलब्धता बैंकों में तीन से चार दिन के बाद हो सकेगी। लीड बैंक मैनेजर पंकज सक्सेना के अनुसार सामान्यतौर पर बैंक में दो कैश काउंटर होते हैं लेकिन नई परिस्थितियों में गुरुवार के लिए एक्सचेंज काउंटर अलग से लगाया जाएगा। जिन बैंकों में कर्मचारियों की कमी है, वहां भी कर्मचारी भेजे जाएंगे। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को कहा गया है कि वह शाखाओं की मॉनिटरिंग करें और जहां भी भीड़ हो, उसके मुताबिक अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। बैंकिंग के अन्य कार्यों में लगे कर्मचारियों को भी कैश और एक्सचेंज काउंटर में ड्यूटी देने के लिए तैयार किया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers Review 22nd December 2024#Agra

आगरालीक्स…Agra News 22 दिसंबर का प्रेस​ रिव्यू 1445 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र,...

बिगलीक्स

Agra Weather: Temperature is increasing instead of decreasing in December, now chances of rain…#agranews

आगरालीक्स…कहां गई दिसंबर की कड़ाके वाली सर्दी…आगरा में तापमान घटने की जगह...