आगरालीक्स ….आगरा में नमक के स्टॉक की स्थित जान कर आप चौंक जाएंगे, अफवाह के बाद नमक के लिए मारामारी मची, सुबह लोगों को पता चला कि नमक बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध है तो लोग नमक के पैकेट वापस करने के लिए ले आए। इससे लेकर कई जगह विवाद हुआ।
आगरा में टाटा नमक के सीएंडएफ डॉ. उदय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि जिले में इतना नमक है कि लोग महीने भर में भी खत्म नहीं कर पाएंगे। इसे तुरंत रेलवे रैक से नमक मंगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिल्कुल भी न घबराएं। एक अनुमान के अनुसार आगरा में 30 लाख किलो से अधिक नमक का भंडार है। नेशनल चैंबर के रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एसएन अग्रवाल का कहना है कि दुकानों पर नमक भेजा गया, लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया। भेजा, वहां खरीदने से हाथ खड़े कर दिए गए।
125 रुपये किलो नमक का रेट
शुक्रवार रात आठ बजे नमक की शॉर्टेज की खबर आने लगी, कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गई और लोगों ने दुकानों की तरफ दौड लगा दी। 14 रुपये में एक किलो वाला नमक पहले पांच रुपये, इसके बाद 15, 50 और 125 रुपये किलो तक बिक गया। देखते ही देखते दुकानों पर नमक का स्टॉक खत्म होने लगा। इसके बाद लोग मॉल में पहुंच गए और नमक खरीदने लगे।
पुलिस फोर्स लगाना पडा, बाजार हो गया बंद
कुछ ही देर में दुकानों पर भीड उमड पडी, दुकानदारों ने भी मोटी कमाई करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया, दुकानों पर भीड ज्यादा होने पर लोगों को वहां से जाने के लिए कह दिया। अधिकांश बाजारों में दुकानों को बंद कर दिया गया।
एक किलो से लेकर एक बोरी तक खरीद डाली, चीनी भी बिकी
लोगों ने नमक खत्म होने की अफवाह पर एक किलो की थैली से लेकर एक बोरी तक खरीद डाली। कई जगहों पर लोग बाइक और अपने कंधे पर बोरा रखकर लेकर गए। इसके बाद चीनी को लेकर भी अफवाह उडने लगी। इस पर लोगों ने चीनी खरीदना शुरू कर दिया।
घनघनाने लगे फोन, खाद्य पदार्थों का स्टॉक है पर्याप्त
कुछ ही देर में लोगों के फोन घनघनाने लगे। एक हजार और 500 रुपये को छोडकर लोग नमक चीनी के रेट की बात करने लगे। जिला प्रशासन का कहना है कि आगरा में पर्याप्त मात्रा में नमक के साथ ही चीनी सहित अन्य खाद्य पदार्थ हैं, लोग अफवाह पर ना जाएं।
फीरोजाबाद में लूटा नमक
फीरोजाबाद के थाना दक्षिण से सटी बजरिया में दुकानों पर भीड़ ने पहले तो रुपये देकर नमक खरीदा फिर हंगामा कर लूटपाट शुरू कर दी। दक्षिण क्षेत्र के साथ-साथ शहर में कई जगहों पर दुकानों से नमक को जबरन लूटकर ले गए। हंगामा देख पुलिस ने पहुंचकर इन तत्वों पर लाठियां फटकारीं और भगाया। दुकानदारों से अभद्रता और लूटपाट को लेकर बाजारों में परचून की दुकानों के शटर गिर गए। व्यापारियों ने भी देर रात पुलिस के सामने ऐसी अराजकता को लेकर नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया। वहीं सीओ सिटी और पुलिस बल अपने अपने इलाकों में पुलिस के वाहनों में स्थिति पर नियंत्रण करने में जुटे हुए थे।
हाईवे जाम किया
मक की कालाबाजारी के विरोध में सभी समुदायों के लोगों ने नगला बरी पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जैसे तैसे वाहनों की कतारें लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हटाने की कोशिश की। जब भीड़ का दवाब बढ़ने लगा तो पुलिस ने यहां लाठियां फटकारकर लोगों को भगाया।
आगरा शहर के कई हिस्सों में पहुंच चुकी नेचुरल गैस की सुविधा अब कमला नगर क्षेत्र की नौ कालोनियों में रहने वाले लोग भी ले सकेंगे। ग्रीन गैस लिमिटेड ने इन इलाकों में नेचुरल गैस पहुंचाने के लिए पीएनजी लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर नगर निगम से अनुमति मांगी गई है।
ग्रीन गैस लिमिटेड ने कमला नगर के सुभाष नगर, प्रतीक एन्कलेव, श्याम विहार, शांताकुंज, मीनाक्षी पुरम, विमल वाटिका, शुभम विहार, यमुनोत्री और कर्मयोगी एन्कलेव में नेचुरल गैस पहुंचाने के लिए चुना है। इस क्षेत्र का सर्वे कार्य पूरा होने के बाद यहां पर पीएनजी लाइन बिछाने का डिजायन तैयार कर लिया गया है। सभी क्षेत्रों में 398 पिट बनाए जाने हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड नगर निगम प्रशासन से इन क्षेत्रों में लाइन बिछाने की अनुमति मांगी है। डिजायन भी निगम को उपलब्ध कराया गया है। नगर आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का अवलोकन करने के बाद अनुमति जारी की जाएगी।
Leave a comment