Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Rs 1529 crore tender for Agra Metro Second Corridor from Agra Cantt to Kalindi Vihar in Agra #agra
आगरालीक्स आगरा में एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनेगा, आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 1529 करोड़ रुपये से बनेगा ट्रैक, टेंडर जारी। आपके घर के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन जानें
आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में ताजमहल से सिकंदरा से मेट्रो ट्रैक और स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे कॉरिडोर का काम भी शुरू होने जा रहा है। मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा।
15 किलोमीटर का दूसरा कॉरिडोर, बनेंगे 14 एलिवेटेड स्टेशन
आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक आगरा मेट्रो 15 किलोमीटर लंबा है। इसमें 14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे।
1529 करोड़ का टेंडर
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के लिए 1529 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है। इसमें सिविल कार्य के साथ ही वाटर सप्लाई, सीवेज सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य कार्य होंगे। टेंडर में आवेदन के लिए 23600 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। प्री बिड की बैठक 19 दिसंबर को होगी और 19 जनवरी को टेंडर आवंटित किए जाएंगे।
24 महीने यानी दो साल में काम होगा पूरा
आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 24 महीने यानी दो साल में पूरा होगा।
ये होंगे स्टेशन
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज की पुलिया
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्री नगर
मंडी समिति
कालिंदी विहार