आगरालीक्स..(Agra News 15th May) आगरा में चांदी कारोबारी से जीएसटी अधिकारियों द्वारा 43 लाख रुपये हडपने के मामले में आगरा के दो जीएसटी अधिकारी सस्पेंड, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों पर मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने 43 लाख रुपये हडपने के आरोप लगाए थे।
यह था मामला
मथुरा के गोविंद नगर स्थित महावीर कॉलोनी निवासी प्रदीप अग्रवाल की विनायक ट्रेडर्स, श्री हरि काम्प्लेक्स गुडहाई बाजार मथुरा के नाम से फर्म हैं और चांदी का काम करते हैं। आरोप है कि 22 अप्रैल को वे अपनी गाडी से चालक राकेश चौहान के साथ बिहार कटियार गए थे। बिहार में चांदी की 44 लाख की बिक्री करने के बाद कार से लौट रहे थे। उन्होंने 43 लाख रुपये एक थैले में बैग में रखे हुए थे और शेष पैसे जेब में रख लिए थे।
फतेहाबाद टोल प्लाजा पर रोका, 43 लाख लिए
30 अप्रैल की रात को वे लखनउ एक्सप्रसे वे से मथुरा के लिए निकले, रात 10 .15 बजे फतेहाबाद टोल प्लाजा पर उन्हें एक सिपाही ने रोक लिया और एक कार के पास ले गए। उन्हें लोहामंडी स्थित जीएसटी कार्यालय ले गए। आरोप है कि गाडी की तलाशी ली और 43 लाख रुपये निकाल लिए। चांदी के बारे में पूछताछ की, झूठे मुकदमा लिखाने की धमकी देकर 43 लाख रुपये लेने के बाद रात 12 .45 बजे कारोबारी और चालक को छोडा।
दो अधिकारी सस्पेंड
इस मामले में वाणिज्यकर कमिश्नर मिनिस्टी एस के निर्देश पर विभागीय जांच कराई गई, इसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। अजय कुमार को मिर्जापुर और शैलेंद्र कुमार को बांदा अटैच किया गया है। इस मामले में शामिल सिपाही संजीव कुमार के निलंबन के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं, एसएसपी मुनिराज जी के निर्देश पर थाना लोहामंडी में अज्ञात वाणिज्यकर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।