आगरालीक्स.. आगरा में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर मरीज और तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कुछ ही देर में एंबुलेंस जलकर स्वाह हो गई।
गुरुवार को आगरा में लगडे की चौकी के पास सडक पर दौडती एंबुलेंस से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में मरीज और तीमारदार थे, उन्हें बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर बाद ही एंबुलेंस जलकर स्वाह हो गई।
जुलाई 2017 में एंबुलेंस में लगी आग
17 जुलाई 2017 को आगरा में सडक पर दौडती एंबुलेंस में आग लग गई, आग की लपटों से घिरी एंबुलेंस से कूद कर ड्राइवर ने जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन तब तक एंबुलेंस जलकर स्वाह हो चुकी थी।
शुक्रवार दोपहर में हाईवे पर कमला नगर स्थित पेट्रोल पंप, बंद हो चुकी है के सामने वाटर वक्र्स की तरह जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं। कुछ ही देर में आग की लपटों से एंबुलेंस घिर गई, ड्राइवर एंबुलेंस से कूद गया।
हाईवे पर वाहन रोके, लोगों की लगी भीड
हाईवे पर एंबुलेंस में आग लगने पर वाहनों को रोक दिया गया, स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे, बाल्टी में पानी भरकर एंबुलेंस पर डाला, लेकिन तब तक एंबुलेंस जलकर स्वाह हो चुकी थी।
मरीज होते तो जान का खतरा
एंबुलेंस एक हॉस्पिटल की बताई जा रही है, इसमें आग के समय मरीज होते तो जान बचाना मुश्किल होता। आग कैसे लगी, एंबुलेंस एलपीजी से तो नहीं चल रही है, इसकी जांच कराई जा रही है।
फाइल फोटो