आगरालीक्स.. आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह ने आईजी राजा सिंह को इस्तीफा सौंपा था, वह वापस ले लिया। एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह और आई जी राजा सिंह का तबादला हो गया है, लव कुमार को डीआईजी आगरा बनाया गया है।
आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह ने बुधवार शाम को आईजी राजा श्रीवास्तव को इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया और अपनी डयूटी पर आ गईं।
आईजी राजा श्रीवास्तव का तबादला, प्रशांत कुमार बने एसपी ट्रैफिक
गुरुवार रात को आईपीएस के तबादले किए गए, आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव का तबादला हो गया, उनकी जगह लव कुमार को आगरा का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह को भी हटा दिया गया है, उनकी जगह प्रशांत कुमार आगरा के एसपी ट्रैफिक बनाए गए हैं। वहीं, एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह-एएसपी सीबीसीआईडी बनाया गया है।
‘मैं दबाव वश स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रही हूं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह ऑफिस नहीं पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में लिखा है कि ‘मैं दबाव वश स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रही हूं। क्योंकि मैं आइपीएस अधिकारी नहीं हूं’। 1991 बैच की पीपीएस अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह मूल रूप से गोरखपुर की हैं। वे कई बड़े शहरों में क्षेत्रधिकारी के रूप में तैनात रही हैं। नोएडा में एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम भी रही हैं।
वरिष्ठ अधिकारी से हुई थी तकरार
सूत्रों का कहना है कि एक वरिष्ठ अधिकारी से मंगलवार रात को उनकी किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। इससे वे आहत थीं। इसलिए ही सुबह अपने ऑफिस नहीं गईं। एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह की मंगलवार रात को वरिष्ठ अधिकारी से किस बात को लेकर तकरार हुई थी यह पता नहीं लग सका है। उनका स्टाफ भी इस पर चुप्पी साधे है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस्तीफा देने के बाद वे मेडिकल लीव की सूचना देकर चली गईं।
यूपी में 15 आईपीएस और 7 एएसपी के तबादले
आईजी रेंज आगरा राजा श्रीवास्तव हटे
राजा श्रीवास्तव आईजी लोक शिकायत बने
इलाहाबाद रेंज आईजी रमित शर्मा भी हटे
मोहित अग्रवाल आईजी इलाहाबाद रेंज
लव कुमार डीआईजी आगरा रेंज
हिमांशु कुमार-एसपी रेलवे इलाहाबाद
प्रतीप मिश्रा एसपी रेलवे झांसी बने
अनुराग वत्स-एसपी सुल्तानपुर बने
अनुराग आर्य-एसपी अमेठी बने
यशवीर –एसपी गाजीपुर बने
सुरेंद्र दास-एसपी सिटी कानपुर नगर
विक्रांत वीर-एसपी उत्तरी लखनऊ
मणिलाल पाटीदार-एसपी ग्रामीण अलीगढ़
कुंतल किशोर-एसपी कानपुर व्यवस्था लखनऊ
सोमेन वर्मा-एसपी क्राइम मुख्यालय़
अमित वर्मा-एसपी 100 लखनऊ
त्रिगुण विसेन-एएसपी हरदोई
निधी सोनकर-एएसपी विजलेंस लखनऊ
सुनीता सिंह-एएसपी सीबीसीआईडी
तेज स्वरूप सिंह-उपसेनानायक 42वीं पीएसी
प्रशांत कुमार-एसपी ट्रैफिक आगरा
असीम चौधरी-उपसेनानायक 37वीं पीएसी
महेंद्र पाल सिंह-एसपी प्रोटोकाल आगरा