Sad News: Businessman jumped in from of Gatiman Express at Raja ki Mandi Station Agra, died
आगरालीक्स…(Video) आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर गतिमान के आगे कूदा व्यापारी. सुसाइड का लाइव सीसीटीवी देख दहल जाएगा आपका दिल

आगरा के कपड़ा व्यापारी ने राजा की मंडी स्टेशन पर गतिमान ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है. राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा होकर वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था और जैसे ही ट्रेन आई वह कूदकर पटरी पर जाकर लेट गया. लोग इससे पहले कुछ समझ पाते ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए. सुसाइड की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
मंगलवार की है घटना
घटना मंगलवार शाम की है. मृतक का नाम हरीश देवनानी है और वह कमला नगर के नटराजपुरम के रहने वाले थे. हरीश की सुभाष बाजार में कपड़े की दुकान थी. मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि मुझे माफ कर दो. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने आज इनका अंतिम संस्कार कर दिया.
बताया जाता है कि कारोबारी कई दिनों से डिप्रेशन में था और आत्महत्या करने से पहले उसने प्लेटफार्म नंबर एक पर बने चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन भी किए. मृतक हरीश के दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है.