आगरालीक्स…बड़ी घटना, यमुना में डूबे तीन युवक, दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम…
आगरा के बटेश्वर से बड़ी घटना सामने आई है. यहां स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गई. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि तीसरे युवक को गोताखोरों ने बचा लिया है. सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
पंचमुखी महादेव घाट पर हुुई घटना
शिकोहाबाद के नोसेरा गांव के रहने वाले तीन युवक 15 साल का आर्यन, 16 साल का बंशी और इनका चाचा 40 साल का राजेश आज दोपहर को बाह बटेश्वर के पंचमुखी महादेव घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे. वे यहां एक भंडारे में शामिल होने के लिए आए थे. दोपहर पंचमुखी महादेव घाट पर तीनों नहाते समय उफनाई यमुना में कूद गए और डूबने लगे. वहां मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह राजेश को तो सुरक्षित निकाल लिया लेकिन सगे भाइयों की मौत हो गई. इनके शव बरामद हो गए हैं. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.