Admission Open for 2025-26 in missionary schools including St. George’s
Sadar Bazar, Agra Chaat Gali close after Tah Bajari rate increases #agranews
आगरालीक्स.(.Agra News 9th December).. आगरा के सदर बाजार की चाट के शौकीनों के लिए खबर, सदर बाजार की चाट गली बंद, तह बाजारी के रेट बढ़ने के विरोध में चाट गली दुकानदारों ने की बंद। इसे लेकर सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है।
आगरा के सदर बाजार में 200 दुकाने हैं। वहीं, सदर बाजार की सौदागर लाइन में चाट गली है। इस गली में 15 से 20 ठेले हैं और फुटपाथ पर लोग सामान बेचते हैं। चाट गली में ठेल लगाने वालों से 100 रुपये लिए जाते थे और फुटपाथ वालों से 20 रुपये तह बाजारी के लिए जाते थे।
तह बाजारी बढ़ने के विरोध में चाट गली बंद
गुरुवार को तह बाजारी के रेट बढ़ा दिए गए। ठेल वालों से 100 रुपये की जगह 200रुपये और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से 20 रुपये की जगह 50 रुपये लेने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद ही चाट गली दुकानदारों ने तह बाजारी के रेट बढ़ने के विरोध में बंद कर दी है।
आज सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक
छावनी परिषद द्वारा तह बाजारी वसूली जा रही थी, अब प्राइवेट फर्म को तह बाजारी वसूलने का काम दे दिया गया है। इससे सदर बाजार के दुकानदारों में रोष है। इसे लेकर सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। एसोसिएशन के अंकित ने आगरालीक्स को बताया कि इस मामले में कल बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।
सदर बाजार की चाट गली में शाम होते ही उमड़ती है भीड़
आगरा का सदर बाजार शाम होते ही युवाओं और हर ऐज के लोगों से ही घिर जाता है। शाम होते ही भीड़ उमड़ पड़ती है। सदर बाजार की बात हों और उसमें चाट गली की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। जैसा की नाम है चाट गली इसी से पता चलता है की यहां की चाट, भल्ले,पानी पूरी और भी तरह—तरह के आईटम्स इतने टेस्टी और लोगों के पसंदीदा है कि लोगों की भीड़ यहां शाम से ही बड़ती रहती है। आगरा के लोग ही नहीं बाहर से आने वाले टूरीस्ट भी यहां की चाट गली में आकर खाने का आनंद लेते है।