आगरालीक्स… आगरा में पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के पोस्टर जलाए गए। रविवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सेंट जोंस कॉलेज चौराहे पर सलमान खान के पोस्टर जलाए। हिंदू जागरण मंच के विवेक शुक्ला का कहना है कि पाकिस्तान एक्टर की मूवी आगरा में रिलीज नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए उन्होंने सिनेमाघरों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे जिन मूवी में पाकिस्तान के एक्टर हैं, उन्हें ना लगाएं।
यह है मामला
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सैन्य कार्रवाई पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बड़ा बयान दिया है। सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकी और कलाकारों में फर्क होता है। सलमान ने भारत की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई एक्शन का रिएक्शन था, लेकिन पाक कलाकार वीजा लेकर भारत आए हैं।
इससे पहले करण जौहर ने पाक कलाकारों के समर्थन में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग आतंकवाद जैसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा था लेकिन, यह कोई समाधान नहीं है। मैं इस पर भरोसा नहीं करता। लोगों को व्यापक तौर पर साथ आकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए और यह कला और प्रतिभा पर प्रतिबंध से नहीं हो सकता।
पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड में कर रहे काम
पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान, मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान और अली जफर बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’ (इम्पा) ने एक प्रस्ताव पारित कर उरी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने पर रोक लगा दी।
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लाने के लिए करण के अलावा शाहरुख खान और भट्ट परिवार भी आलोचनाओं का सामना करते रहे हैं। शाहरुख को उनकी आगामी फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ देखा जाएगा। वहीं, भट्ट परिवार ने भी सीमा पार के कई कलाकारों के साथ काम किया है।
Leave a comment