अलीगढ़लीक्स.. साड़ी संसार के मालिक कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या। हमलावरों ने कई राउंड गोली चलाई कारोबारी के सिर और शरीर में लगी कई गोलियां। पुलिस जांच में जुटी।
एटा के अलीगंज में संदीप गुप्ता का साड़ी संसार के नाम से बड़ा शोरूम है । सोमवार को संदीप गुप्ता किसी काम से अलीगढ़ गए थे। रात में भी अपनी गाड़ी से लौट रहे थे। अलीगढ़ में रामघाट रोड पर गाड़ी में आए हमलावरों ने कारोबारी संदीप गुप्ता को घेर लिया। हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाई। गोली लगने से संदीप गुप्ता लहूलुहान हो गए। हमलावर कई राउंड गोली चला कर फरार हो गए। कारोबारी को कारोबारी के गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने कारोबारी संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।