आगरालीक्स…(20 November 2021 Agra News) आगरा में शनिवार बना कोल्ड डे. इस सीजन में अब तक का सबसे ठंडा दिन. सात डिग्री तक गिरा पारा..मौसम विभाग के अनुसार— आज रात को न्यूनतम तापमान भी होगा कम
बारिश के बाद शनिवार बना कोल्ड डे
आगरा में शनिवार कोल्ड डे बन गया. शुक्रवार शाम से हो रही बूंदाबांदी शनिवार सुबह तक रही. जब तक बारिश थी तब तक मौसम ठीक था लेकिन मौसम साफ होने के बाद सर्दी बढ़ गई. हाल ये रहा कि शनिवार को सूर्यदेव बमुश्किल ही कुछ देर के लिए लोगों को दर्शन दे पाए, वरना पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही. लोग अब पूरी तरह से गर्म कपड़े पहने ही दिखाई दे रहे हैं. मौसम में आए इस परिवर्तन का असर तापमान पर भी पड़ा जो कि शनिवार को सात डिग्री तक नीचे जा गिरा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान शनिवार को 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम था.
आज रात को और कम होगा तापमान
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान के बाद आज रात को न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. रात का तापमान दस डिग्री तक पहुंच सकता है. जो कि कल रात को 17 डिग्री तक था. हालांकि इसके बाद मौसम फिर से सामान्य होगा और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है.