Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Sawan 2024: Hariyali Amavasya on Sunday 4th August. Amavasya in Ravi Pushya Yoga and Sarvartha Siddhi Yoga…#agranews
आगरालीक्स…हरियाली अमावस्या रविवार 4 अगस्त को. रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में अमावस्या. इस दिन इन उपायों को करना होगा शुभ
सावन का पवित्र माह चल रहा है. शिव को अतिप्रिय इस माह की हरियाली अमावस्या यानी सावन अमावस्या 4 अगस्त रविवार को पड़ रही है. खास बात ये है कि इस अमावस्या पर 148 सालों के बाद काफी शुभ योग बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार हरियाली अमावस्या रविवार को है और इस दिन रवि पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्ध योग भी है. ऐसे में इस दिन कई उपाय करना शुभ हो सकता है.
- हरियाली अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण यानी जल अर्पित करना शुभ कामना जाता है. इसके साथ ही पितरों के नाम से एक पेड़ अवष्य लगाना चाहिए, इससे पितर प्रसन्न होते हैं. पितृ दोष से भी निजात मिलती है.
- धन लाभ के लिए पीले रंग के कपड़े में एक चांदी का सिक्का बांधकर रख लें. इससे आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति के साथ चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी. इससे समाज में मान—सम्मान की वृद्धि के साथ—साथ पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा.
- अगर आपकी कुंडली में शनि दोष, शनि साढ़े साती या ढैया चल रही है तो हरियाली अमाव्या के दिन शाम के समय यानी छह से 8 बजे के बीच बेल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जला दें. ऐसा करने से शिवजी के साथ—साथ शनिदेव की विशेष कृपा होगी और आपको हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.
- हरियाली अमावस्या के दिन पौधे लगाना भी शुभ है. इससे त्रिदेव के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा रहती है. हरियाली अमावस्या के दिन गुलाब, कनेर, सूरजमुखी, खेर, लाल चंदन, चमेली, बरगद, पीपल, नीम, आम, शमी, अश्वगंधा आदि लगा सकते हैं.