Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Agra News: Chances of heavy rain on Sunday, know today’s temperature…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मौसम सुहाना है. बादल भी छा रहे हैं. रविवार को झमाझम बारिश की संभावना. जानें आज का तापमान
आगरा में मौसाम सुहाना हो गया है. हवा चलने और बादल छाने के कानरण उमस का अहसास कम हो रहा है. आज सुबह से ही घने बादल छाए, बारिश तो नहीं हुई लेकिन हवा चलती रही. दोपहर को धूप भी निकली लेकिन उसका अहसास ज्यादा नहीं था.
आईएमडी के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को झमाझम बारिश की संभावना आगरा में जताई है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 03/08/24) 33.6
Departure from Normal(oC) 0.1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 03/08/24) 27.2
Departure from Normal(oC) 2.0