Sawan rain fell in Agra today. Rain also celebrated Hariyali Teej…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज रिमझिम गिरा सावन. बारिश ने भी मनाई हरियाली तीज…तापमान हुआ बहुत काम. जानें मौसम अपडेट
आगरा में आज सावन रिमझिम रिमझिम बनकर गिर रहा है. दोपहर 12 बजे से छाये काले घने बादलों ने बरसात करना शुरू दिया. शाम तक मौसम सुहाना बना रहा. हल्की—हल्की बूंदों से मौसम सुहाना हो गया है. आज हरियाली तीज भी है. ऐसे में लोगों ने कहा कि आज बारिश ने भी हरियाली तीज मनाई है. इधर बारिश के कारण तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है.
आईएमडी के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में पूरा सप्ताह बारिश का हो सकता है. अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. इससे तापमान में भी कमी आएगी और लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 07/08/24) 30.0
Departure from Normal(oC) -2.8
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 07/08/24) 27.2
Departure from Normal(oC) 2.3