आगरालीक्स… एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन दिल्ली सर्किल के कल दिल्ली में होने वाले त्रैवार्षिक सम्मेलन में आगरा परिक्षेत्र के 300 अधिकारी जाएंगे।
संजय प्लेस से बसों से दिल्ली रवाना होंगे
उप महासचिव पंकज शर्मा
स्टेट बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन के आगरा परिक्षेत्र के उप महासचिव पंकज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में आगरा के साथ एटा, मथुरा, हाथरस, कासंगज के करीब तीन सौ बैंक अधिकारी चार फरवरी रविवार सुबह संजय प्लेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
विशिष्ट अतिथि कॉमरेट रूपम रॉय, विनय भटनागर, गौरव खनूजा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, निशू सोलंकी, सी के पचौरी, प्रवीण कुमार और एके त्रिपाठी
डा. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में होगा आयोजन
उप महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम् का आयोजन दिल्ली के 15 जनपथ स्थित डा. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में चार फरवरी को सुबह 10 बजे से होगा। मुख्य अतिथि एसबीआई दिल्ली सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक कल्पेश के आवासिया और विशिष्ट अतिथि कॉमरेट रूपम रॉय होंगे। विनय भटनागर, गौरव खनूजा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, निशू सोलंकी, सी के पचौरी, प्रवीण कुमार और एके त्रिपाठी मौजूद रहेंगे।