Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Scholarship for 9th & 10th Standard students#Agra
आगरालीक्स…. आगरा में स्कॉलरशिप के लिए छात्र आनलाइन कर सकते हैं आवेदन। ( Scholarship for 9th & 10th Standard students)
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीलिमा सिंह ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजना में आनलाईन आवेदन से लेकर मास्टर डाटा बेस तैयार किया जाना है।
02 सितम्बर 2024 तक विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना, 06 सितम्बर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाईल का सत्यापन तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान एवं सीटों का सत्यापन, 31 अक्टूबर तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा एनएसपी पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं की मार्किंग, 21 अक्टूबर तक छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन, 31 अक्टूबर तक छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन, 04 नवम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा फाईनल प्रिंट आउट निकालना, 08 नवम्बर तक हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों साहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना,
18 नवम्बर तक विद्यालय द्वारा आवेदन को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना, 19 नवम्बर से 28 नवम्बर तक एन०आई०सी० द्वारा स्क्रूटनी, 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्र के स्तर से सही करना, त्रुटियां संशोधन के पश्चात विलम्बतम 10 दिसम्बर तक छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा करना, 19 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना, 02 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना, 16 दिसम्बर से 27 दिसम्बर एन०आई०सी० द्वारा पुनः स्क्रूटनी, 19 नवम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक पीएफएमएस पर छात्रों का वैलिडेशन, 29 नवम्बर 2024 से 27 जनवरी 2025 तक जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा लॉक करना, 22 जनवरी तक मांग सुजित तथा 28 जनवरी तक धनराशि का अन्तरण किया जायेगा।