आगरालीक्स…यूपी के कई जिलों में विंटर वेकेशन का ऐलान. कक्षा 8वीं तक के बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल..जानिए आगरा की क्या है स्थिति
शीतलहर और कोहरे के कारण यूपी के कई जिलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है. इनमें आगरा रीजन का मैनपुरी जिला भी शामिल है. मैनपुरी में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों के लिए 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है तो वहीं अलीगढ़ में भी 2 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित हुआ है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा में ऐसी हो सकती है स्थिति
आगरा में यूं तो कई स्कूलों ने अपने स्तर से विंटर वेकेशन शुरू कर दिया है. शहर के कई निजी स्कूलों में 5 जनवरी तक के विंटर वेकेशन हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आगरा में फिलहाल प्रशासन की ओर से विंटर वेकेशन का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन आज रात तक विंटर वेकेशन के निर्देश आ सकते हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/01/5.jpg)