Agra News: Two kilometer long traffic jam on new year in Agra…bad condition on many routes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नये साल पर दो किमी. तक लगा लंबा जाम. घर से बाहर जा रहे हैं तो खबर पढ़ लें. इन मार्गों पर लगा है लंबा—लंबा जाम…
आगरा में नये साल पर दो किमीं तक लंबा जाम लगा हुआ है. अगर आप भी परिवार के साथ घर से बाहर कहीं जा रहे हैं तो जाम में फंस सकते हैं. आगरा में नये साल पर यूं तो सुबह से ही कई मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है लेकिन दोपहर के बाद से हाइवे पर भीषण जाम लगा हुआ है. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति गुरुद्वारा गुरु का ताल चौराहा से सिकंदरा चौराहा तक है. यहां कई घंटे से लोग जाम से जूझ रहे हैं. यातायात पुलिस द्वारा लगातार जाम को खुलवाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जाम दो किलोमीटर तक लंबा हो गया है. ऐसे में प्रयास नाकाम हो रहे हैं.

वहीं यमुना किनारा मार्ग पर भी सुबह से भीषण जाम लगा हुआ है. हाथी घाट से वाटर वक्र्स जाने वाले मार्ग पर सुबह से वाहन चालक जाम से जूझ रहे हैं. जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ दर्शन के लिए जा रही है जिसके कारण यहां भी शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. इसके अलावा पुराना शहर जैसे दरेसी, रावतपाड़ा, शाहगंज, आदि क्षेत्रों में भी जाम में वाहनों के फंसे होने की सूचना मिली है. सिकंदरा से बोदला जाने वाले मार्ग की भी लगभी यही स्थिति है.