आगरालीक्स……. आगरा के कान्वेंट स्कूल संचालक तानाशाही पर उतर आए हैं। चर्च पर हुए हमले के बाद कुछ दिनों से सामान्य स्कूलों की तरह सार्वजनिक अवकाश होने पर स्कूल की छुटटी कर दी। मगर अब वे पुराने ढर्रे पर लौटने लगे हैं। मंगलवार को आए भूकंप के झटके के बाद 13 मई को बारहवीं तक के स्कूलों में छुटटी कर दी गई। इसके बाद भी सेंट क्लेयर्स स्कूल, कैंट खुला रहा। यही नहीं डीएम द्वारा छुटटी के आदेश जारी करने के बाद भी मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के परिजनों को छुटटी संबंधी मैसेज नहीं भेजा गया। इसके चलते वे असमंजस में रहे कि बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं, यह पहली बार नहीं हो रहा है, अक्सर ऐसा होता रहता है। ऐसे में परेशान होते हैं तो परिजन, जिला प्रशासन को चाहिए कि मिशनरी स्कूलों से सख्ती से पेश आएं और यदि उनकी तानाशाही के आगे कुछ कर नहीं सकते हैं तो स्पष्ट कर दें जिससे परिजन परेशान ना हों।
Leave a comment