आगरालीक्स…. आगरा में स्कूल खोलने पर जनवरी में बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी, डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि आगरा में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन ब्रिटेन से लोग आगरा लौटे हैं, वहां कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। ऐसे में अभी स्कूल नहीं खोलने पर विचार नहीं किया जा सकता है। हालांकि जनवरी में बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी।
आगरा में नौवीं से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं लेकिन स्कूल में कम छात्र ही पहुंच रहे हैं। सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि आगरा में कोरोना के नए केस में लगातार गिरावट आ रही है। केस कम हो रहे हैं, ऐसे में स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। मगर, ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने और ब्रिटेन से लोगों के आगरा लौटने के बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना की जांच कराई जा रही है, जिससे उनके सैंपल लेकर जांच कराई जा सके।
वायरोलॉजी लैब भेजे जाएंगे सैंपल
ब्रिटेन से लौटे लोगों में कोरोना की पुष्टि होती है तो सैंपल जांच के लिए वायरोलॉजी लैब पुणे भेजे जाएंगे, जिससे पता चल सके कि कौन सा स्ट्रेन है।