आगरालीक्स ..आगरा सहित यूपी में कोरोना के केस बढने पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद।
कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया है कि कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के स्कूल 24 मार्च से 31 मार्च तक होली की छुटटी के लिए बंद रहेंगे। जबकि नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए 25 से 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। ऐसा कोरोना के बढते केस को देखते हुए किया गया है। जिन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं, वह कोरोना प्रोटोकाल के तहत की जाएंगी।
होली सहित कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं, जुलूस की अनुमति नहीं
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि होली सहित पर्व और त्योहार पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। लेकिन जुलूस बिना पूर्व अनुमति के नहीं निकाले जा सकेंगे, इस पर रोक लगा दी गई है।
आगरा में फिर से आउट आफ कंट्रोल होता कोरोना
आगरा में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसारती नजर आ रही है. कोरोना को लेकर एक साल पूरा हो गया है. 22 मार्च को ही पहली बार एक दिन का जनता कफ्र्यू पूरे देश में लगाया गया था, ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके. लेकिन देश के साथ—साथ आगरा में एक साल बाद फिर से कोरोना को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है. सोमवार को आगरा में रिकॉर्ड 13 नये संक्रमित मिले. पिछले सौ दिनों में इतने संक्रमित किसी भी दिन नहीं मिले हैं. इसके अलावा शाहगंज निवासी एक निमोनिया पीड़ित कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हो गई. आगरा में अब मरने वालों की संख्या 176 हो गई है.