आगरालीक्स… आगरा में स्कूल खुलते ही भीषण जाम, सिकंदरा चौराहे से लेकर खंदारी तक जाम, स्कूल देर से पहुंचे बच्चे और टीचर, आफिस समय से न हीं पहुंच पाए लोग।
आगरा में सर्दी के चलते स्कूल बंद चल रहे थे, सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। मगर, स्कूल का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया है। सोमवार को पहले दिन बहुत कम बच्चे स्कूल गए। मगर, मंगलवार को अधिकांश बच्चों के स्कूल जाने से सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक जबरदस्त जमा लगा रहा।
हाईवे पर गुरु द्वारा गुरु का ताल से लेकर सिकंदरा तक जाम
सबसे ज्यादा जाम हाईवे पर लगा। सुल्तानगंज की पुलिया, गुरु द्वारा गुरु का ताल पर स्कूल वाहन और आफिस जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से जाम लगा रहा। सिकंदरा चौराहे पर सबसे लंबा जाम लगा, करीब एक किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे रहे। इसके साथ ही स्कूल वाले रास्तों पर बस और वैन की संख्या बढ़ने से जाम लगा रहा।
स्कूल में देर से पहुंचने पर भी प्रवेश
जाम के चलते स्कूल बस, वैन के साथ ही अपने वाहन से बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे लोग लेट हो गए। टीचर भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पाई। ऐसे में स्कूलों ने देर से पहुंचने वाले बच्चों को गेट पर रोका नहीं।
छुटटी के समय भी बिगड़ेंगे हालात
सुबह स्कूल खुलने के समय लोगों को जाम से जूझना पड़ा, इसी तरह से स्कूल की छुटटी के समय भी जाम लग सकता है।