Schools reopen from 15th August in Agra #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 10th August)आगरा में 15 अगस्त से स्कूल खुल रहे हैं, स्कूल की लेकर फीस से लेकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बच्चों को भेजने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है।
आगरा सहित यूपी में 15 अगस्त से स्कूल खुल रहे हैं, 16 अगस्त से नौ से 12 वीं तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। छात्रों को सीमित संख्या में बुलाया जाएगा, एक पाली में 50 फीसद छात्र ही आएंगे, दो पालियों में कक्षा संचालित की जाएगी।
स्कूल से अभिभावकों को मैसेज
स्कूल प्रबंधकों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य है। ऐसे में स्कूल से अभिभावकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। उनसे छात्रों को स्कूल भेजने की अनुमति देने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही अभिभावकों से छात्रों की बकाया फीस जमा करने के लिए भी कहा जा रहा है।
नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए ही खुलेंगे स्कूल
पहले चरण में नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले जा रहे हैं। इस बीच कोरोना के नए केस नहीं आते हैं तो दूसरे चरण में अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं।
कोचिंग भी खुल जाएंगी
स्कूल खुलने के साथ ही 16 अगस्त से आगरा सहित प्रदेश भर में कोचिंग भी खुल जाएंगे, इस समय कोचिंग में भी छात्रों की संख्या अधिक है लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।