आगरालीक्स…(11 June 2021 Agra News) आगरा में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, वीडियो में देखें कितना दिखा दम. ये हैं पेट्रोल—डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कर पर उतरकर प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी ने जहां हरीपर्वत चौराहा स्थित भारत पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया तो वहीं शहर कांग्रेस कमेटी ने नालबंद चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि आज कच्चा तेल सस्ता है, लेकिन भाजपा सरकार 95.03 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 85.95 रुपये प्रति लीटर डीजल बेचने का काम कर रही है. मनमोहन सिंह सरकार में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा था तब सरकार ने 71.25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 69.39 रुपये प्रति लीटर डीजल बेचने का काम किया. इसके अलावा कांग्रेसियों ने खाद्य तेलों पर हुई महंगाई को लेकर भी आक्रोश जताया. पूर्व शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन, बच्चू सिंह, अनुज शिवहरे, डा. राशिद चौधरी, राहुल कटारा, डालचंद, अरिदमन सिंह, दयाल तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, हरिओम राठौर, सौरभ तोमर, रतन भारती, हरीश चौधरी, अलीम, सूर्यकांत वर्मा आदि मौजूद रहे.
वहीं नालबंद चौराहा पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने हल्ला बोला. शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिललू ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा ने खूब हल्ला मचाया था और प्रदर्शन किया था. लेकिन आज पेट्रोल के दाम सौ रुपये के करीब तक पहुंच गए हैं जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल काफी सस्ता है. सरकार को तुरंत जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करना होगा.