आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा में चलती कार में लगी आग. दो युवकों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान. पढ़ें कहां का है मामला
थाना खंदौली अंतर्गत मुड़ी चौराहे के पास रविवार शाम को अचानक एक चलती कार में आग लग गई. कार ने तेजी से आग पकड़ ली. इस पर दो युवकों ने तेजी से गाड़ी का दरवाजा खोला और बाहर निकलकर भागे. थोड़ी देर में ही आग की लपटों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने पानी से किसी तरह आ बुझाई लेकिन कार पूरी तरह जल गई.