आगरालीक्स…स्मारकों पर उमडी भीड. एएसआई ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट. स्मारकों पर विंडो खोलकर पर्यटकों को दिए गए टिकट….
नये साल पर स्मारकों पर उमडी भीड
जैसा कि आगरालीक्स ने पहले ही अंदाजा जता दिया था कि नये साल की शुरुआत के साथ ही स्मारकों की टिकट विंडो से मिलना शुरू हो जाएगी. ये अंदाजा सही रहा और आज से स्मारकों पर पर्यटकों की भीड देखते हुए टिकट विंडो खोल दी गई. आगरा किला, सिकंदरा तथा फतेहपुर सीकरी जैसे मॉन्यूमेंट्स को देखने के लिए नए साल की सुबह से ही लोगों की भीड बढना शुरू हो गई थी. लोग स्मारकों को देखने के लिए पहले से ही आनलाइन टिकट बुक कर चुके थे. ऐसे में पर्यटकों की भीड को देखते हुए और नये साल पर वे मायूस न हों, एएसआई द्वारा टिकट विंडो खोल दिए गए. जो पर्यटक आनलाइन टिकट बुक नहीं कर सके थे उन्होंने आज टिकट विंडो से टिकट लेकर स्मारकों का दीदार किया.
ताजमहल ने देख पाने का अफसोस
जैसा कि जानकारी है कि शुक्रवार को ताजमहल पर साप्ताहिक बंदी रहती है. ऐसे में नये साल के पहले दिन लोग शुक्रवार होने के कारण ताजमहल का दीदार नहीं कर सके. इससे उन्हें थोडी सी मायूसी और अफसोस तो रहा लेकिन उन्होंने आगरा किला और फतेहपुर सीकरी स्मारक देखे. यही नहीं अकबर टॉम्ब सिकंदरा पर भी पर्यटकों की काफी अच्छी भीड देखी गई.