Semi-high speed train Vande Bharat Cow collides again in Gujarat, coupler cover damaged
नईदिल्लीलीक्स… गुजरात में सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस-वे एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त। अगला क्षतिग्रस्त। हादसा ट्रेन के सामने गाय आ जाने से हुआ।
गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन पर हादसा
गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस-वे सुबह 8.17 से तेज रफ्तार से गुजर रही थी। इसी दरम्यान एक गाय वंदे भारत के आगे आ गई, जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेन का कपलर कवर क्षतिग्रस्त हो गया। बीसीयू कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पानी की आपूर्ति ठप हो गई। हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 26 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।